तो रावण बस आने ही वाला है. लेकिन उससे पहले ही रावण के गाने कानों में मिश्री घोलने लगे हैं. गुलजार, रहमान, सुखविंदर, मणिरत्नम की टीम अगर एक साथ हो तो जाहिर है ऐसा ही होगा और ऐसा ही होना भी चाहिए.