साल 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में सलमान खान को अदालत ने पेशी से छूट दे दी है. साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई है. इससे पहले, सलमान खान ने कहा कि वे मामले से जुड़ी सुनवाई के सिलसिले में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होने वाले हैं. सलमान खान की बहन सुबह ही कोर्ट परिसर में पहुंच चुकी थीं.