रितिक रोशन इन दिनों यादों की दुनिया में खोये हुए हैं. कोई और भी है जो रितिक की यादों में खोया रहता है. वो सात समंदर पार बैठ कर रितिक की पूरी दिनचर्या जानता है और ये सब उसे रितिक खुद बता रहे हैं.