बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपनी उम्र 30 पड़ाव पार कर लए हैं. लेकिन ये अभिनेत्रियां अपने हुस्न और ग्लैमर को बचाने के लिए जमीन-आसमान सब एक कर रही हैं. फिर चाहे लारा दत्ता हों या रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु हों या सुष्मिता सेन, सब खुद को जवान और तरोताजा दिखाने की होड़ में लगी हैं.