इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 भारतीय कलाकारों की धूम रही. एमी अवॉर्ड्स 2023 में एक्टर वीर दास ने इतिहास रचा है. बेस्ट यूनीक कॉमेडी के लिए उन्हें ये इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है. एक्टर को नेटफ्लिक्स स्पेशल वीर दास- लैंडिंग के लिए यूनीक कॉमेडी स्पेशल कैटिगरी अवॉर्ड मिला है. वीर दास ने Derry Girls - Season 3 के साथ अपना ये अवॉर्ड शेयर किया है. देखें मूवी मसाला.