ऑरो की मम्मी यानी कि विद्या बालन बिगड़ गई हैं. अल्हड़ मस्त और बिंदास बनने के चक्कर में ऑरो की मम्मीजी ने हाथ में थाम ली है ठर्रे की बोतल. यहीं नहीं विद्या बालन को आपने इससे पहले इस तरह मस्ती और गाली गलौज करते भी नहीं देखा होगा.