जॉन अब्राहम अब घर जमाई बनने के पूरे मूड में हैं. शादी के बाद वह बिपाशा के बेहतरीन पति साबित हों, इसकी तैयारी भी जॉन ने शुरू कर दी है. दरअसल जॉन खाना पकाने का हुनर सीख रहे हैं, जानदार, जा़यकेदार खाना, जिसे खाकर बिपाशा बोल पड़े, 'वाह जॉन तुम्हारा जवाब नहीं'.