scorecardresearch
 
Advertisement

घुटनों के बल बैठकर लोकल बस में गरीब बच्चों से मिलें जस्टिन बीबर

घुटनों के बल बैठकर लोकल बस में गरीब बच्चों से मिलें जस्टिन बीबर

जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट का खूब क्रेज है. स्टेज पर परफॉर्म करने से पहले बीबर अपने स्टे को भरपूर एंजॉय कर हैं. वहीं, वह मुंबई के स्लम बच्चों से भी मिलें. जस्टिन बीबर ने इन बच्चों से मुलाकात कॉन्सर्ट से पहले एक लोकल बस में की. इन बच्चों से वह घुटने टेक कर मिले और सभी से हाथ मिलाया. वहीं बच्चे भी 'बेबी' स्टार को अपने बीच देखकर उत्साहित थे.

Advertisement
Advertisement