कौन कहता कि बॉलीवुड में करीना औऱ कैटरीना में मुकाबला कांटे का है. विज्ञापनों की दुनिया में करीना की लोकप्रियता के जो आकंडे सामने आये हैं उसमें कैटरीना का कोई नंबर ही नहीं. करीना साल दो हजार नौ की विज्ञापनों की इतनी बड़ी मल्लिका साबित हुई है कि कैटरीना के होश उड़ जाएं.