कैटरीना लगातार बॉलीवुड की बड़ी- बड़ी हिरोइनों की छुट्टी कर रहीं हैं. इस बार कैटरीना ने प्रियंका चोपड़ा का पत्ता काट दिया है. दोस्ताना में जिस प्रियंका ने देसी गर्ल बनकर धूम मचाई थी अब वो जगह लेंगी विदेशी गर्ल कैटरीना कैफ.