कैटरीना कैफ ने साबित कर दिया कि एक्टिंग में उनका जवाब नहीं. मूवी मसाला अवॉर्ड में दर्शकों ने फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के लिए कैटरीना को चुना है बेस्ट एक्ट्रेस. बेस्ट एक्ट्रेस की दौड़ में 'कुर्बान' के लिए करीना कपूर, 'कमीने' के लिए प्रियंका चोपड़ा, 'दिल बोले हडिप्पा' के लिए रानी मुखर्जी और 'पा' के लिए विद्या बालन भी दौड़ में थीं.