बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'पीके' के हीरो आमिर खान की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में आमिर की दाढ़ी और बाल सफेद दिखाई दे रहे हैं. देखते-देखते बदल गया पीके का आमिर. 'पीके' के हीरो 'आमिर' को ये क्या हो गया? क्या आमिर बूढ़े हो गए हैं?