यूं तो हर दिन हर लम्हा महिलाओं का होता है लेकिन कुछ मौके खास होते हैं. वुमन्स डे के दिन बॉलीवुड की अभिनेत्रियां व्यस्त हैं. करीना भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में व्यस्त हैं तो प्रियंका चोपड़ा कोलकता में 'गुंडे' की शूटिंग कर रही है.