करीना के पास रोने के सिवा कोई चारा नहीं छोड़ा है उनकी सबसे बड़ी दुश्मन प्रियंका चोपड़ा ने. प्रियंका ने करीना का सारा वक्त सैफ अली खान से चुरा लिया है. बेबो अगर अपने छोटे नवाब के साथ रहना भी चाहें तो सैफ करीना को वक्त नहीं दे सकते क्योंकि सैफ रहेंगे प्रियंका के साथ.