दर्शकों को पसंद आई राजकुमार हीरानी की इडियटगिरी और उन्हें चुना गया बेस्ट डायरेक्टर. फिल्म 'थ्री इडियट्स' में अपने शानदार निर्देशन के बूते हीरानी ने मूवी मसाला के बेस्ट डायरेक्टर कैटगरीपर कब्जा जमाया. इस कैटेगरी में 'देव डी' के लिए अनुराग कश्यप, 'पा' के लिए आर बाल्की, 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के लिए राजकुमार संतोषी और 'कमीने' के लिए विशाल भारद्वाज भी नोमिनेटेड थे.