अवॉर्ड्स का सीजन चल रहा है और ‘बर्फी’ हर क्षेत्र में ‘दबंग’ को पछाड़ दिया है. एक तरफ बर्फी पर अवॉर्ड्स की बरसात हो रही है तो दूसरी तरफ दबंग की झोली खाली है. इस सीजन सलमान की दबंगई पर रणबीर के बर्फी की मिठास भारी है जनाब.