रनबीर कपूर के साथ किसी समय अपनी हसीन मुहब्बत का दर्दनाक खुलासा आज दीपिका ने कर ही दिया है. एक अखबार मे दिये गये इंटरव्यू मे दीपिका ने साफ शब्दों मे कह दिया है कि उनके प्यार के साथ रनबीर ने छल किया था. दीपिका मे मुताबिक रनबीर ने उनके साथ धोखा किया था और वो बहक गये थे. उधर रनबीर भी अब कहने लगे हैं कि उन्हें दीपिका से कुछ लेना देना नहीं है.