बॉलीवुड में अभिनेता सलमान खान का किस कदर बोलबाला है यह एक बार फिर देखने को मिला. मंगलवार को मुंबई में रैंप पर अपने साथ बड़े-बड़े कलाकारों को एक साथ उतारकर सलमान ने सीधे-सीधे शाहरुख खान को ये संकेत दे डाला कि देखो मुझमें कितना दम है.