पहली बार अवार्ड शो होस्ट कर रहे सलमान खान को देखने वाले तो नर्वस थे ही, सलमान खुद भी नर्वस थे. सलमान खान ने खुद इस बात को स्वीकारा भी. सलमान भी यही चाह रहे थे जैसे-तैसे शो अच्छे से होस्ट कर लिया जाए.