सलमान ने बहन की शादी में खूब धूम-धाम की. हैदराबाद के होटल में शाही इंतजाम के बीच मेहमान नवाजी भी खूब की. लेकिन इस धूम धड़ाके के बीच एक ऐसा धमाका भी किया, जिसकी सुर्खियां आज तक बन रही है. सलमान ने कटरीना को कटरीना 'कपूर' कहकर पुकारा.