आजतक के खास मूवी मसाला अवॉर्ड्स का एलान हो गया. दर्शकों के फैसले के बाद बेस्ट एक्टर चुने गए बॉलीवुड के माचोमैन सलमान खान. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म 'वॉन्टेड' के लिए दिया गया. हालांकि इस कैटगरी में 'थ्री इडियट्स' के लिए आमिर खान, 'पा' के लिए अमिताभ बच्चन, 'वेक अप सिड' के लिए रणवीर कपूर और 'कमीने' के लिए शाहिद कपूर नोमिनेटेड थे.