रोमांटिक चॉकलेटी ब्वॉय से ही-मैन एक्शन हीरो के रूप में काया पलट करने वाले सलमान अब नई भूमिका में नजर आ रहे हैं. सलमान खान गाना भी गाने लगे हैं. हालांकि उनका ये शौक पुराना है, लेकिन गाने का ये 'किक' नया-नया सा है.