‘दबंग’ सलमान खान और ‘बादशाह’ शाहरुख खान के बीच की दीवार वक्त के साथ बड़ी होती जा रही है. मुंबई के एक अखबार के अनुसार सलमान ने एक बार फिर शाहरुख पर शब्दबाण चलाते हुए कहा कि एक्टिंग करानी है तो रितिक से करवाएं और अगर ओवर एक्टिंग करानी हो तो शाहरुख बेस्ट हैं.