सलमान की तरफ से बजरंगी भाईजान अपने फैंस के लिए ईद का तोहफा है. सलमान की दुआ है कि ईद का तोहफा दर्शकों को कुबूल हो. सलमान पिछले 6 सालों से बॉक्स ऑफिस के बादशाह साबित हो रहे हैं. देखिए इस बार ईद के तोहफे में सलमान क्या-क्या परोसने जा रहे हैं.