सलमान का लाइव शो में जलवा हमेशा देखने लायक होता है लेकिन स्टेज पर आने से पहले रिहरसल की कहानी भी कुछ और ही होती है. ये किस्सा है फिल्म फेयर के स्टेज रिहरसल का. सलमान ने अपनी खुद की पर्फारमेंस रिकार्ड कराने के लिए कैटरीना को पूरी रात इंतजार कराया.