शाहरुख औऱ सलमान की दुश्मनी कौन नहीं जानता. बॉलीवुड के ये दो सुपरस्टार जब भी मौका पाते हैं तो एक दूसरे पर जुबानी तीर छोड़ ही देते हैं. ऐसा ही हुआ मुंबई में सचिन के नाम दी गई पार्टी में. मुकेश अंबानी के घर में सचिन के महाशतक का जश्न चल रहा था और वहां पहुंचे सलमान ने सबके सामने किंग खान पर सीधा हमला बोल दिया.