सलमान की दबंग की प्रीमियर पर सबको इंतजार था कैटरीना का. सलमान खान ने मीडिया से वादा किया था कि वो प्रीमियर पर जरूर आएंगी, लेकिन वो नहीं आई, दबंग की रौनक की फीकी रह गई और इस तरह टूट गया सलमान का एक और सपना.