बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ कई फिल्मी सितारे फराह खान के घर ईद मनाने पहुंचे. शाहरुख खान से जब आज तक संवाददाता ने सलमान खान को ईद की बधाई देने की बात कही तो इस पर किंग खान का कहना था, 'मैं सबको ईद की बधाई देता हूं, इस मौके पर छोटी बातें नहीं करनी चाहिए.'