क्या रानी, मुखर्जी से चोपड़ा हो गई हैं? क्या रानी यश चोपड़ा परिवार का हिस्सा बन गई है? यशराज फिल्म परिसर में जब यश चोपड़ा की मूर्ति का अनावरण हो रहा था तब शत्रुघ्न सिन्हा ने रानी को रानी चोपड़ा संबोधित कर सबको चौंका दिया.