साउथ एक्टर सूर्या की आने वाली फिल्म सूर्या 44 का फर्स्ट लुक प्रोमो लॉन्च हो गया है. आने वाली फिल्म में एक्टर सूर्या गैंगस्टर के रूप में नजर आएंगे. फर्स्ट लुक प्रोमो में एक्टर सूर्या काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं. कार्तिक सुब्बाराज सूर्या की इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. AI एकर नैना के साथ देखें मूवी मसाला.