बॉलीवुड स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता दुल्हन बनने जा रही हैं. आज से शादी का समारोह शुरू हो गया. मुंबई के घर पर मेहंदी की रस्म हुई फिर फाइव स्टार होटल में संगीत समारोह हुआ. अपनी लाडली बहन की शादी के लिए सलमान खान ने सारी तैयारियां खुद की हैं. गेस्ट लिस्ट खुद बनाई है. यहां तक की खास मेहमानों को न्यौता देने भी खुद गए.
Special programme on Salman Khan's sister's wedding