शाहरुख खान और अबराम की तस्वीरें आप आए दिन सोशल मीडिया पर देखते ही हैं. इस बार दोनों पापा-बेटा कार में घूमते नज़र आए हैं. इस ड्राइव की खास बात यह थी कि गाड़ी ड्राइवर नहीं बल्कि खुद किंग खान चला रहे थे. अबराम खड़े होकर हवा का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिर में अबराम बहुत स्टालिश तरीके से 'नो पिक्चर' कहते नजर आ रहे हैं. शाहरुख और अबराम का ये लॉन्ग ड्राइव वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.