बस्तर: द नक्सल स्टोरी का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में अदा शर्मा आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार में है और टीजर में उनके द्वारा बोला गया एक मिनट लंबा मोनोलॉग हर किसी के रोंगटे खड़े कर देता है. यह मोनोलॉग फिल्म की दमदार कहानी और कुछ सच्चाइयों की झलक है.