भले ही बेस्ट एक्टर की दौड़ में आमिर खान, सलमान से पिछड़ गए लेकिन आमिर की लीड रोल वाली फिल्म 'थ्री इडियट्स' दर्शकों के दिलोदिमाग पर बखूबी छा गई. मूवी मसाला के बेस्ट फिल्म कैटगरी में 'थ्री इडियट्स' बेस्ट साबित हुई. 'थ्री इडियट्स' के साथ मुकाबले में 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'कमीने', 'पा' और 'वेक अप सिड' जैसी फिल्में थीं.