सिद्धार्थ रॉय कपूर और विद्या बालन के मिलन की बेला आ गई है. शादी से पहले की पार्टी चकाचौंध से दूर बहुत सादे तरीके से हुई और पहली बार विद्या और सिद्धार्थ बेहिचक मीडिया के सामने आए. पार्टी में विद्या बालन स्लिक की साड़ी में नजर आईं तो सिद्धार्थ क्रीम कलर के कुर्ते में दिखे.