फिल्म की प्रोमोशन करना तो कोई विद्या बालन से सीखे. अपनी हर फिल्म की प्रोमोशन पर उन्होंने कुछ अलग और कुछ खास किया है. अब उनकी फिल्म 'घनचक्कर' आ रही है और इसके पहले प्रोमोशनल इवेंट पर उन्होंने साफ कर दिया कि वे इस बार फिर धमाल करने वाली हैं.