विवेक ओबराय शादी के लिए तैयार हो गए हैं. विवेक ने प्यार के लिए कई मिन्नतें की, मंदिर-मंदिर घूमे, लड़कियों के पीछे-पीछे घूमे, पर किस्मत में इश्क तो नसीब था ही नहीं. जहां हाथ मारा नाकामी ही मिली. अंततः थक हार कर विवेक ने घर वालों को लड़की ढूढने को कह दिया.