दीपिका पादुकोन ने पहली बार टेलीविजन पर अपने नये दोस्त सिद्धार्थ माल्या के बारे में इशारों- इशारों में बहुत कुछ बोला है. सिद्धार्थ का नाम सुनते ही दीपिका पहले तो शर्मा जाती हैं. ज्यादा जोर दो तो कहती है ये कि मेरा पर्सनल मामला है. पर्सनल मतलब कहीं प्यार तो नहीं.