आज पूरा देश जन्माष्टमी के जोश में डूबा है लेकिन अमिताभ को याद है 1982 की वो कृष्ण जन्माष्टमी जब मटकी की जगह फूटा था अमिताभ का माथा. मटकी से दही और मख्खन नहीं बल्कि निकला था अमिताभ का खून. जन्माष्टमी के सबसे मशहूर गाने के फिल्माते वक्त अमिताभ हो गये थे खून से लथपथ.