नये साल के मौके पर इश्क मोहब्त और हुस्न में नया मोड़ आ रहा है. और साल 2013 में सबकी नज़र टिकी है कि कौन बनेगा कैटरीना का कान्हा? किस पर आएगा कैटरीना दिल? ये तो पता नहीं. लेकिन इस कहानी में नया मोड़ तब आ गया जब कैटरीना ने नये साल का जश्न मनाया रॉकस्टार रणवीर कपूर के साथ.