मुंबई यूनिवर्सिटी के पेपर लीक मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले महीने इंजीनियरिंग के दो पेपर फेसबुक पर अपलोड होने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. 14 आरोपियों में यूनिवर्सिटी के 2 प्रोफेसर भी शामिल हैं.