महाराष्ट्र को आज 18 नए मंत्री मिल गए हैं. सभी कैबिनेट मंत्री हैं. किसी राज्य मंत्री को आज शपथ नहीं दिलवाई गई. बीजेपी और शिंदे गुट दोनों से 9-9 मंत्रियों ने शपथ ली है. इनमें से तीन मंत्रियों की शपथ पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. सबसे ज्यादा विवाद शिंदे गुट के संजय राठौड़ को मंत्री बनाए जाने पर हैं. राठौड़ के विरोध में बीजेपी से भी आवाजें आ रही है. दरअसल संजय राठौड़ उद्धव सरकार में शिवसेना से मंत्री थे. साल 2021 में एक टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण के सुसाइड केस में उनका नाम आया था. बीजेपी ने उस समय उनके इस्तीफे के लिए खूब अभियान चलाया था. राठौड़ को आखिरकार इस्तीफा देना पड़ा था. देखें ये वीडियो.
Maharashtra has got 18 new ministers today. All are cabinet ministers. No state minister was administered the oath today. 9-9 ministers have taken oath from both BJP and Shinde faction. Watch this video to know more.