1993 के मुंबई ब्लास्ट में शुक्रवार को इंसाफ की दूसरी किश्त सामने आई. धमाके की साजिश में अबू सलेम शामिल था, इस पर मुंबई की स्पेशल टाडा कोर्ट ने मुहर तो लगाई ही सलेम के अलावा मुस्तफा दोसा समेत पांच अन्य आरोपियों को भी दोषी करार दिया गया है.