मुंबई के समंदर आदमखोर हो गए हैं. इनके समुद्री किनारों पर एक छोटी-सी चूक साबित हो सकती है जानलेवा. बांद्रा के बैंडस्टैंड में मौजमस्ती करने गए दो छात्रों ने ऐसी ही एक छोटी गलती कर दी, जिसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ी