मुंबई में बैंक में हो रही लूटपाट ने पुलिस को होश उड़ा दिए हैं. तीन बदमाश दिनदहाड़े सारस्वत बैंक से बीस लाख रुपये ले उड़े. पुलिस को शक है कि ये बैंक डाका गैंग की करतूत है. लेकिन इसका सुराग तक मिलना मुश्किल हो गया है.