scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: युद्ध के मैदान में पुतिन का Ideal weapon... Vacuum Bomb!

Russia-Ukraine War: युद्ध के मैदान में पुतिन का Ideal weapon... Vacuum Bomb!

Russia-Ukraine War: 24 दिन के युद्ध ने यूक्रेन को तबाह करके रख दिया है. कीव भले ही अभी तक रूस के कब्जे से बाहर हो लेकिन यूक्रेन के कई बड़े शहरों में रूसी सेना घुस चुकी है. रूस के सभी बड़े शहर इस वक्त रूस के हवाई हमले झेल रहे हैं लेकिन यूक्रेनी फौज भी काउंटर अटैक कर रही है. रूसी फौज को कड़ी चुनौती दे रही है जिसके बाद एक बात समझ में आती है कि युद्ध की शुरुआत भले ही पुतिन ने की हो लेकिन अब इस युद्ध का अंत कैसे होगा ये कोई नहीं कह सकता.

The UN migration agency said Friday that nearly 6.5 million people have been displaced inside Ukraine, on top of the 3.2 million who have already fled the country, since the war began. Watch this video to know how this war destroyed Ukraine.

Advertisement
Advertisement