तहवुर हुसैन राणा 26/11 के मुंबई हमलों की साज़िश में शामिल था, उसे अमेरिकी अदालत ने आरोपों से बरी कर दिया. हालांकि उस पर लश्कर की मदद करने और डेनमार्क हमले की साज़िश का दोष साबित हुआ है, लेकिन मुंबई हमले में सीधा हाथ होने के आरोप साबित नहीं हो पाए. ये भारत के साथ धोखा नहीं तो और क्या है.