26 नवंबर 2008 को मुंबई हमलों के दौरान जिस गाड़ी ने आतंकियों की गोलियां झेली थी वो फिर से अपनी ड्यूटी पर लौट आई है. मुंबई आतंकी हमलों में पुलिस के सूर्मा अफसर अशोक काम्टे, सालस्कर और हेमंत करकरे इसी गाड़ी में शहीद हुए थे.