मुंबई के गोरेगांव इलाके में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय ज्वेलरी शो में से 6 करोड़ के डायमंड का एक पैकट गायब हो गया. ये स्टॉल हांगकांग की एक कंपनी का था. चोरी का जैसे ही पता चला, वैसे ही प्रदर्शनी को बंद कर दिया गया और मौजूद लोगों की तलाशी शुरू की गई. तलाशी खत्म हो जाने के बाद भी पुलिस के हाथ वो डायमंड का पैकेट नहीं आया.