भ्रष्टाचार के एक मामले में नाम उभरने के बाद से बॉलिवड अभिनेत्री भैरवी गोस्वामी ने बाहरी दुनिया से पर्दा कर लिया है. हाल ही में गिरफ्तार आइऐएस अफसर रवि इंदर सिंह ने दिल्ली की स्पेशल सेल को दिये अपने बयान में भैरवी के नाम का ज़िक्र किया था जिसके बाद इस मामले में भैरवी से पूछताछ की सुगबुगाहट तेज़ हो गयी थी.